Google Map ने पहुंचाया मौत के मुँह में, परिवार वालों ने किया कंपनी पर केस, जानिए क्या है पूरा मामला

वाशिंगटन, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के रहने वाले एक आदमी की बीते साल गूगल मैप की गलत डायरेक्शंस की वजह से मौत हो गई थी। दरअसल आदमी ने एक टूटे हुए पुल पर गाड़ी चढ़ा दी थी जहां से उसकी गाड़ी गिर गई औऱ वो हादसे का शिकार हो गया।

आदमी के परिवार ने गूगल के खिलाफ मुकदमा किया है। बीते साल सितंबर में फिलिप पैक्सन नाम के एक मेडिकल डिवाइस सेल्समैन और यूएस नेवी के दिग्गज गाड़ी से अपने घर जा रहे थे।

भारी बारिश में हुआ हादसा

रास्ते में बहुत बारिश हो रही था। तभी बिना बैरिकेडिंग वाले एक पुल से गिरकर उनकी जान चली गई। फिलिप की दो बेटिया हैं। वो उस रात गूगल मैप को फॉलो करते हुए घर जा रहे थे। ऐप पर भरोसा करते हुए उन्हें लगा कि पुल पूरी तरह से सुरक्षित होगा। वो रूट पर अपनी जीप ग्लेडिएटर से आगे बढ़ते रहे। आगे जाकर उनकी कार 20 फीट की गहराई में जा गिरी। फिलिप की पानी में डूबने से मौत हो गई।

फिलिप अपने दोस्त के घर ज्वाइंट बर्थडे पार्टी में गए हुए थे। जहां उनकी बेटी और दोस्त के बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा था। पार्टी खत्म होने के बाद वो वेन्यू पर सफाई के लिए रुक गए। जबकि उनकी पत्नी दोनों बेटियों के साथ पहले ही घर के लिए निकल गई। आदमी की पत्नी ने दायर की याचिका में बताया है कि गूगल मैप ने कथित तौर पर आदमी को पुल वाला रास्ता दिखाया था। ये पुल सालों पहले ही टूट गया था। लोगों ने भी गूगल को कई बार इस पुल को लेकर अलर्ट भेजा था।

Hickory के एक और निवासी ने गूगल मैप के Suggest and Edit के फीचर का इस्तेमाल कर कई बार अपडेट भी दी।फिर भी 2020 से वहां पर डायरेक्शंस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया। जबकि हर बार एक ईमेल कंफर्मेशन भी आता जिसमें ये कंफर्म किया जाता कि गूगल मैप आपके सुझाव को रिव्यू कर रहा है। फिलिप की मौत के बाद फिर एक बार गूगल मैप को खतरनाक पुल के लिए नोटिफाई किया गया था। लेकिन फिलिप की मौत के छह महीने बाद भी राहगीरों को वो रास्ता सुझाया जा रहा था। गूगल के स्पोकपर्सन ने कहा कि कि पेक्सन के परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम लोगों को मैप पर सही रूट दिखा सकें। फिलहाल हम इस मामले को पूरी तरह से रिव्यू कर रहे हैं।

Related Posts