नई दिल्ली, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में लाइटर बनाने की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया. विस्फोट के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से छह गंभीर घायल हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शाम 4.44 बजे बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली और छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण शाम 5.10 बजे विस्फोट हो गया, जिसमें पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और सभी को अस्पताल ले जाया गया.
आप को बता दें कि तीनमंजिला फैक्ट्री में लाइटर बनाने का काम किया जाता था. हादसे के वक्त कर्मचारी लाइटर में गैस भर रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ. इस दौरान गेट और कई अन्य चीजों के परखर्च उड़ गए. इसके साथ 5 लोग भी झुलस गए, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आग का धुआं अभी भी पूरे इलाके में फैला हुआ है. बताया जा रहा कि फैक्ट्री में कुछ लोग और फंसे हो सकते हैं. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
दिल्ली की इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना आम बात हो गई है. खास तौर पर नरेला और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस एरिया की किसी फैक्ट्री में आग लगी है. यहां पर हमेशा किसी-न-किसी फैक्ट्री में आग लगती रहती है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है.