आजम खान के ठिकानों पर पड़ी IT रेड तो भड़के अखिलेश यादव बोले, वक्त नहीं लगता वक्त के बदल जाने में…तख्त के पलट जाने में!”

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की तरफ से छापेमारी की गई. अब कार्रवाई पूरी करने के बाद इनकम टैक्स के तमाम अधिकारी और सुरक्षाकर्मी आजम खान के घर से निकल चुके हैं.

आजम खान के घर पर लगभग 60 घंटे यह कार्रवाई चली. अब आयकर विभाग की छापेमरी खत्म होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-“आज तीन दिन बाद जाकर आजम खान साहब के यहां छापे खत्म हुए या कहिए जुल्म की दास्ताँ की एक और कहानी. अवाम को समझ आ रहा है, जो उनके साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है. जो हुक्मरान ये सोच रहे हैं कि जुल्म से वो जीत जाएंगे तो उन्हें ये भी समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान वो नायाब देश है जो दुश्मन के साथ भी नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करता और वक्त आने पर सच का ही साथ देता है. हर धर्म-मजहब से ऊपर उठकर सच्चे मनवालों की एकता और अमन की ताकत ही आखिर में जीतती रही है…और आगे भी जीतती रहेगी. वक्त नहीं लगता वक्त के बदल जाने में…तख्त के पलट जाने में!”

बता दें कि आजम खान के घर से आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई पूरी करने के बाद अधिकारी और सुरक्षा कर्मी निकल चुके हैं. लगभग 60 घंटे तक चली कार्रवाई में आयकर विभाग ने आजम खान और उनके परिवार से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े लेनदेन की जानकारी ली. इसके साथ ही उनकी संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. इस दौरान आजम खान की पत्नी और उनके बेटों से भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की. इस पूछताछ में आयकर विभाग को क्या मिला इसे लेकर एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि पूरी जानकारी मुख्यालय से दे दी जाएगी.

Related Posts