हैदराबाद, एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गए शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. शख्स पुंजागुट्टा में स्थित मेरिडियन रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने के लिए आया था.
उसने बिरयानी के साथ दही ऑर्डर किया था. शख्स को दही कम लग रही थी, इसलिए उसने रेस्टोरेंट से एक्स्ट्रा दही मांग ली. बस यही से सारा खूनी खेल शुरू हुआ. भारत के कई हिस्सों में लोग खाना कम होने पर रेस्टोरेंट से एक्स्ट्रा देने की मांग करते हैं और ज्यादातर रेस्टोरेंट उन्हें एक्स्ट्रा आइटम देते भी हैं. बस इस शख्स ने भी यही काम किया था.
जब शख्स ने रेस्टोरेंट से एक्सट्रा दही देने को कहा तो इसके स्टाफ और मालिक आगबबूला हो गए. स्टाफ ने शख्स को एक्स्ट्रा दही देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से शख्स का पारा हाई हो गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. लेकिन जब जुबानी जंग ज्यादा बढ़ गई, तब बात हाथापाई पर उतर पाई. रेस्टोरेंट का स्टाफ शख्स के साथ मारपीट करने लगा. स्टाफ ने शख्स को पीट-पीटकर इतनी बुरी तरह से जख्मी कर दिया कि उसको तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ी.
#Hyderabad: A customer was allegedly beaten to death by the staff and owner of Meridian restaurant, Punjagutta after he demanded extra curd for biryani.
On Sunday, Liyaqat visited the restaurant for dinner.There was a quarrel between the staff and the customer when he asked to… pic.twitter.com/ibiFkgUl1r
— @Coreena Enet Suares (@CoreenaSuares2) September 11, 2023
शख्स को इलाज के लिए जल्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मारपीट के बाद जब पुलिस आई तो शख्स उन्हें पूरी घटना विस्तार से बताने लगा. इसी दौरान वह अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर इलाज चलने के बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पीड़ित व्यक्ति का नाम लियाकत बताया जा रहा है, जो रविवार रात को बिरयानी खाने के लिए रेस्टोरेंट आया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच पहले बहस होती है, फिर बात हाथापाई तक आ जाती है. जिस वक्त शख्स को पीटा जा रहा था, उस वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आगे आकर उसे बचाने की कोशिश नहीं की. वीडियो में पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद नजर आ रही है. हर बार की तरह आसपास खड़े लोग सिर्फ हाथ पर हाथ धरकर पूरी घटना को होते देखते रहे. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी भड़क उठे हैं.