नई दिल्ली, इस दिवाली भी दिल्लीवाले पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे. पटाखा पर बैन लगाने की घोषणा करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा, ‘सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने फैसला किया है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिवाली के मौके पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए .
किसी भी प्रकार के पटाखों का निर्माण, भंडारण, बिक्री, ऑनलाइन डिलीवरी और फोड़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसलिए हम इस बार भी यह फैसला ले रहे हैं. हम पिछले 2 साल से दिल्ली में यह निर्णय ले रहे हैं और दिल्ली के लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं.’
सर्कुलर हुआ जारी
दिल्ली सरकार ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति(DPCC) की ओर से पुलिस को एक सर्कुलर जारी करने का निर्देश भी दिया गया है. जिसमे यह कहा गया है ‘पटाखों के निर्माण के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जा रहा है. त्योहार मनाना जितना महत्वपूर्ण है, पर्यावरण की देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.’
गोपाल राय ने पड़ोसी राज्य से भी यह अपील की है कि वे भी पटाखों के निर्माण और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाएं. उन्होंने कहा, ‘धार्मिक आस्थाओं को मनाया जाए और लोगों की ज़िन्दगी को भी बचाया जाए. दिल्ली वाले दिए के साथ दिवाली मनाते हैं. ज़िन्दगी बचाने के लिए सामूहिक प्रयास ज़रूरी है.’ बता दें कि पिछले साल भी पटाखों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई गई थी. दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर बैन वायु प्रदूषण के मद्देनजर लिया जा रहा है.