लखनऊ, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा (UP Rajyasabha) की एक खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
राज्यसभा सीट के लिए किसी अन्य दल का नामांकन न होने के कारण दिनेश शर्मा को निर्विरोध चुना गया. एक अधिकारी ने बताया कि दिनेश शर्मा को शुक्रवार (8 सितंबर) को सर्टिफिकेट मिलेगा. चुनाव आयोग (Election Commission) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव कराएगा क्योंकि यह सीट वरिष्ठ बीजेपी नेता हरद्वार दुबे के निधन के कारण खाली हो गई थी. दिनेश शर्मा ने 5 सितंबर को राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए पीठासीन अधिकारी अजीत शर्मा के सामने नामांकन भरा था.
आदरणीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी आपके आशीर्वचन के लिया आपका हृदय से आभार..
भाजपा केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का मेरे ऊपर विश्वास प्रकट कर राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार बनाए जाने हेतु बहुत धन्यवाद आभार! pic.twitter.com/ouNlDz0NMn
— Dr Dinesh Sharma BJP (मोदी का परिवार) (@drdineshbjp) September 8, 2023
इस सीट का कार्यकाल नवंबर 2026 तक के लिए है. दिनेश शर्मा ने ट्विट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, ‘आपके आशीर्वचन के लिया आपका हृदय से आभार. बीजेपी केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का मेरे ऊपर विश्वास प्रकट कर राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार बनाए जाने हेतु बहुत धन्यवाद आभार.’
दिनेश शर्मा साल 2017 से 2022 के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में हुआ था. लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमरशियल के प्रोफेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार लखनऊ के मेयर रहे हैं. दिनेश शर्मा को सबसे पहले साल 1987 में लखनऊ विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था.
इसके बाद 1991 में प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. फिर साल 1993 से 1998 तक बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रहे. शर्मा यूपी पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2006 में पहली बार दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर चुने गए थे.