नई दिल्ली, समुद्र की दुनिया हमारी ही दुनिया की तरह काफी रहस्यमयी है. यहां कई ऐसे जीव है जिनके बारे में आजतक वैज्ञानिकों को कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं कई तो ऐसे पाए जाते हैं जिनकों लोगों ने देखा है तो लेकिन उसके बारे में कोई ज्यादा कुछ नहीं जानता.
ऐसा ही एक जीव इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है. जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ये जीव भले ही आपको दिखने में जैली फिश जैसी लगी, लेकिन ये उससे कई खतरनाक हो सकती है.
हम बात कर रहे हैं पुर्तगाली मैन ओवार के बारे में जो दिखने में जैलीफिश की तरह है लेकिन ये उससे कई ज्यादा खतरनाक है. वैज्ञानिकों ने इसको लेकर कहा कि ये अपनी सुदंरता से लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है और इसे देखते ही मन में छूने की इच्छा जाग उठती है, लेकिन अगर किसी ने ऐसा कुछ करने की कोशिश तो यकिनन उसकी मौत तय है!
Something truly out my nightmares the Portuguese Man-O-War were have been spotted in Wembury picture from Devon Wildlife Trust volunteer, Samantha Barnes #notajellyfish pic.twitter.com/L9InwMp5Tp
— Tim Webster (@Geology_Tim) August 25, 2023
अंग्रेजी वेबसाइट डेलीस्टार के मुताबिक ये पुर्तगाली मैन ओवार के डंक में नेमोटोसिस्ट नाम का जहर पाया जाता है. जिसका इस्तेमाल ये मछली दूसरी मछलियों को मारने के लिए करती है, लेकिन अगर इसकी संपर्क में अगर कोई इंसान आ जाए तो वो उसके लिए जानलेवा हो सकता है. इसका डंक लगते ही बहुत तेज दर्द होता है और शरीर में लाल धब्बे, छाले पड़ जाते हैं.
इसके अलावा इस डंक से बुखार, सदमा और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक प्लायमाउथ में वेम्बरी और सीटन समुद्र तट पर इस जीव को देखें जाने की पुष्टि की गई है. इसको लेकर वेम्बरी मरीन सेंटर ग्रुप ने कहा कि इस जीव की स्थानीय लोगों ने तस्वीर लेकर चेतावनी दी है कि लोगों को इससे दूर रहना चाहिए. इन जीवों की तस्वीरें ली थीं और लोगों को चेतावनी दी थी कि इसे देखते ही इससे दूर हो जाए