चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर भी खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल, जानिए आखिर क्यों लिया है शिक्षा विभाग ने यह निर्णय

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में एक सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. पखवाड़े के दौरान हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित होंगे.

ऐसे में स्कूलों को हर दिन खोले जाने के आदेश दिए गए हैं. इसमें तीन व दस सितंबर को रविवार, छह सितंबर को चेहल्लुम और सात सितंबर को जन्माष्टमी का भी कार्यक्रम निर्धारित है. जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में चेहल्लुम और जन्माष्टमी की छुट्टी है. इसे लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है.

शिक्षा मंत्रालय ने मई में एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से मई में ही पंद्रह दिन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसमें छात्रों, शिक्षकों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने व इससे संबंधित गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए हैं.

इसके तहत स्वच्छता शपथ, विद्यालयों में साफ-सफाई, पानी की बेहतर व्यवस्था, निबंधन, स्लोगन, पेंटिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के आयोजन होने हैं. इन गतिविधियों की फोटो भी वेबसाइट पर अपलोड करनी है. सितंबर करीब आने के साथ ही इसे लेकर बीएसए की ओर से भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं. फिर से छुट्टियों में स्कूल खोले जाने से शिक्षकों में नाराजगी बढ़ रही है.

कार्यक्रम का डेट वाइज शेड्यूल

  • 1 सितंबर- स्वच्छता शपथ दिवस
  • 2 – 3 सितंबर- स्वच्छता जागरूकता दिवस
  • 4 – 5 सितंबर- सामुदायिक सहभागिता
  • 6 सितंबर- ग्रीन स्कूल मुहिम
  • 7 – 8 सितंबर- स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस
  • 9 – 10 सितंबर- हाथ धुलाई दिवस
  • 11 सितंबर- व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस
  • 12 सितंबर- स्वच्छता विद्यालय प्रदर्शनी दिवस
  • 13 – 14 सितंबर- स्वच्छता कार्यकलाप दिवस
  • 15 सितंबर- पुरस्कार वितरण दिवस

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि मोहर्रम की छुट्टी और 13 अगस्त रविवार को भी स्कूल खोले गए थे. सितंबर में तीन-सात सितंबर को रविवार और छह को चेहल्लुम, सात को जन्माष्टमी की छुट्टी में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया जा रहा है. प्रतिकर अवकाश भी खत्म कर दिया गया है. यह शिक्षकों के साथ अन्याय है. सरकार हमें 30 दिन का ईएल दे.

आपको बता दें कि प्रदेश के सभी स्कूल 23 अगस्त को देर शाम तक खुले हुए थे. शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि बच्चों को चंद्रयान-3 मिशन की लाइव कवरेज को दिखाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. आदेश के तहत 23 अगस्त को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया था.

Related Posts