बेंगलुरू, केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अधिकारियों ने एक फ्लाइट पैसेंजर के बैंग की तलाशी ले डाली। एयर एशिया के पैसेंजर को फिलहाल स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। बाद में एयरपोर्ट अधिकारियों ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी है।
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ऐसा क्या मिला
बेंगलुरू के केंपागौड़ा एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने जब एयर एशिया के पैसेंजर के बैग की जांच की तो उसमें स्मलिंग का सामान मिला। लेकिन क्या मिला, यह शॉकिंग है। पैसेंजर के बैग में करीब 230 जिंदा मगरमच्छ के बच्चे मिले और कुछ कंगारू के बच्चे भी पाए गए। इतना ही नहीं दुनिया का सबसे विषैला कोबरा भी पैसेंजर के बैग में पाया गया। बैग खोलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों के होश उड़ गए और उन्होंने पैसेंजर को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया।
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर की पहचान 22 साल के रामनाद के तौर पर हुई है। यह व्यक्ति तमिलनाडु का रहने वाला है। वह एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक से बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचा था। अधिकारियों को उस व्यक्ति के चाल-ढाल पर जब शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। जब वह व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो उसके सूटकेस और बैग की तलाशी ली गई। इसके बाद तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
शुरू कर दी गई है मामले की जांच
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बैंकॉक से बेंगलुरू तक तस्करी कर लाए गए मगरमच्छ, कंगारू और कोबरा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी दक्षिण भारत के कई एयरपोर्ट पर इस तरह के जानवरों की तस्करी का मामला सामने आ चुका है।