नई दिल्ली, लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन में लोग इंटरनेट का भी उपयोग करते हैं। इंटरनेट यूज करने के लिए गूगल एक पॉपुलर सर्च इंजन है। इंटरनेट पर जब कुछ भी सर्च करना होता है तो गूगल का सहारा लेते हैं।
लेकिन कई बार हमारी लापरवाही की वजह से हैकर्स हमारे मोबाइल को हैक कर लेते हैं। अगर आप भी गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि अगर आपके मोबाइल में भी एक सेटिंग ऑन है तो आपका मोबाइल कभी भी हैक हो सकता है। जानते हैं इस सेटिंग के बारे में और इसे कैसे ठीक किया जाता है।
कहीं मोबाइल में ऑन तो नहीं है यह सेटिंग?
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ओपन करें। इसके बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको प्राइवेसी सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। यहां आपको सेफ ब्राउजिंग का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प नजर आएंगे। इसमें एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग, स्टैंडर्ड ब्राउजिंग और नो प्रोटेक्शन ब्राउजिंग नजर आएगा। अगर इनमें से स्टैंडर्ड ब्राउजिंग या नो प्रोटेक्शन ब्राउजिंग का ऑप्शन ऑन है तो आपका मोबाइल कभी भी हैकर्स के निशाने पर आ सकता है।
ऑन करें एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग
हैकिंग से बचने के लिए आपको एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग का ऑप्शन ऑन करना होगा। बता दें कि गूगल ने वर्ष 2020 में क्रोम ब्राउजर के लिए एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग (Enhanced Safe Browsing) फीचर लॉन्च किया था। यह फीचर उन यूजर्स के लिए एक ऑप्शन है जिन्हें वेब ब्राउज करते समय ज्यादा एडवांस लेवल की सुरक्षा की आवश्यकता होती है या चाहते हैं. Google के अनुसार, एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग को चालू करने से खतरनाक वेबसाइटों और डाउनलोड से सुरक्षा में काफी बढ़ोतरी होगी। Google सुरक्षित ब्राउजिंग के साथ रीयल-टाइम डेटा शेयर करके, क्रोम खतरनाक साइटों के खिलाफ सक्रिय रूप से आपकी रक्षा कर सकता है।
ऐसे इनेबल करें
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर टैप करें.
अब मेन्यू में से सेटिंग्स में जाएं।
अब सिक्योरिटी और प्राइवेस पर टैप करें।
अब सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
अब Enhanced Protection पर क्लिक करें।