जानिए क्यों दुनिया पर मंडराया Disease X का खतरा, घातक बीमारी को लेकर WHO ने दी चेतावनी

नई दिल्ली, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिज़ीज़ एक्स को एक संभावित और घातक बीमारी घोषित किया है. हालांकि यह बीमारी अभी तक सामने नहीं आई है. वैज्ञानिक जानवरों में मौजूद कई वायरस प्रजातियों को समझने के लिए काम कर रहे हैं, जो मनुष्यों तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं.

अगर यह फैला तो विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं.

एवियन फ्लू इंसानों के लिए खतरा पैदा करने वाले इन घातक वायरस में से एक है. वैज्ञानिक मानव जाति को नुकसान पहुंचाने वाले इन जोखिमों की निगरानी और समाधान के लिए लगातार काम कर रहे हैं. साल 2018 की भी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र मिलता है कि डिजीज एक्स दुनिया के लिए सबसे बड़ा संक्रामक खतरा बन सकती है.

वैज्ञानिक नई बीमारी डिजीज एक्स को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है. इसे रोकने के लिए वैक्सीन और इलाज पहले से खोजना शुरू कर दिया है.

Related Posts