रविवार को भी खुलेंगे उत्तर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल, बच्चों के लिए मिड डे मील भी बनेगा, जानें क्या है वजह

लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्य के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ व ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की वजह से राज्यभर के सरकारी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिससे देखते हुए स्कूल रविवार को भी खुले रहेंगे.

जानकारी के अनुसार 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है. ऐसे में रविवार होने का बावजूद भी इस संडे को स्कूल खोले जाएंगे, ताकि कार्यक्रम को सही तरीके से पूरा किया जा सके. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में रविवार को स्कूल खोलने का निर्देश दे दिया.

बताया जा रहा है कि रविवार को स्कूल खुलने पर बच्चों के लिए मिड डे मील भी बनाया जाएगा, ताकि बच्चों को भोजन करने में परेशानी न हो. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के अनुसार हर घर तिरंगा’ व ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत 9 से 15 अगस्त के विशेष आयोजन किया जाएगा. ऐसे में स्कूलों को रविवार के दिन भी खोलने का निर्देश दिया गया है.

Related Posts