नई दिल्ली, Twitter ने हाल में अपना ट्विटर से कमाई करने वाला प्रोग्राम शुरू किया था और अब इससे यूजर्स को पैसे मिलने भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है कि उनके पास ट्विटर से पैसे आने लगे हैं और उनकी कमाई शुरू हो गई है
लोगों द्व्रारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए स्क्रीन शॉट्स के मुताबिक, ट्विटर एक्स ने यूजर्स को पैसे देना शुरू कर दिया है.
अगर आप भी ट्विटर (X) से पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो इस आसान से तरीके को फॉलो कर के मोटी कमाई कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन को फॉलो करना होगा.
इलोन मस्क के Ads रेवेन्यू प्रोग्राम में एलिजिबल क्रिएटर्स को प्लेफॉर्म Ads से जो कमाई होती है उसका कुछ हिस्सा देता है. अगर आपको भी इन यूजर्स की तरह ट्विटर एक्स से कमाई करनी है तो इसके लिए आपके 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होना जरूरी है. इसके अलावा बीते 3 महीनों में आपके अकाउंट पर ऑर्गेनिक 15 मिलियन ट्वीट इंप्रेशन होने चाहिए (अकाउंट वेरिफाइड होना चाहिए). अगर आप इन तीनो शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो आप इलोन मस्क के ads रेवेन्यू प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी इस प्रोग्राम के लिए आपको अपना ट्विटर अकाउंट मोनेटाइज कराना जरूरी है.
This is what I am getting pic.twitter.com/uPkc3CJI8k
— karumugaa (@Karumugaa) August 8, 2023
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई यूजर्स अपनी ट्विटर से की कमाई का स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, क्रिएटर्स को इस्टाग्राम और फेसबुक के तरह ट्विटर से भी पैसे मिलना शुरू हो गए हैं.
Ye toh aapne apne saare followers ke blue tick ke paise wasool liye ????
Mai toh itne mein hi khush hoon. pic.twitter.com/TWVKbyIfwv— Nitin Gupta (@asknitingupta) August 8, 2023
ट्विटर एक्स के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो भारत में वेब यूजर्स को इसके लिए 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान मिल रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अगर आप ईयरली प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर साल 6,800 रुपये देने होंगे. वैसे अगर आप ट्विटर एक्स का ईयरली प्लान लेते हैं तो ये आपको मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की तुलना में सस्ता पड़ता है. जैसे साल के 6,800 के हिसाब से हर महीने करीब 566.67 रुपये ही आता है.