अगर ऐसा ही रहा तो रसोई से गायब हो जाएगा टमाटर, दामों में लगी आग, अब रेट सुनकर खाना भूल जायेंगे आप

नई दिल्ली, कया सच में देश में टमाटर की किल्लत है या जमाखोरों ने हर चीज पर कब्जा जमा रखा है । फिलहाल अगर हम टमाटर की बात करें तो राजधानी दिल्ली में टमाटर के रेट में एक बार फिर से भारी उछाल देखने को मिला है.

सरकार के सस्ते टमाटर बेचने के दावों के बीच बुधवार को मदर डेयरी ने सफल रिटेल स्टोर्स पर टमाटर 259 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा. हाल ही में केंद्र सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर के रेट तय करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद टमाटर के रेट में नरमी देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर अचानक टमाटर के दाम बढ़ गए हैं.यानी टमाटर के रेट में फिलहाल सुस्ती देखने को नहीं मिलेगी.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. वही मदर डेयरी के रिटेल स्टोर्स पर 259 रुपये प्रति किलो टमाटर बिका. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण टमाटर के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में टमाटर की कीमत गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया.

इस संबंध में मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, मौसम के खराब होने के कारण पिछले दो महीने से देशभर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पिछले दो महीन से आजादपूर मंडी में टमाटर की आवक काफी कम हुई है. जिसके कारण बाजारों में थोक कीमतें तेजी से बढ़ी है. जिसका असर खुदरा बाजारों पर पड़ा है.

वही आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले तीन दिन में टमाटर की सप्लाई चेन पर असर हुआ है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है. उन्होनें बताया कि आजादपुर मंडी में बुधवार को टमाटर की केवल 15 प्रतिशत आपूर्ति हुई. वही उन्होंने कहा कि दस दिनों के अंदर किमतों में कमी देखी जा सकती है.

Related Posts