लखनऊ। लीडर ट्रेवेल सर्विस प्रा॰लि॰ के उमराह यात्री उमराह करने के लिए आज 31 जुलाई को सऊदी एयरलाइन्स से 100 यात्रियों का ग्रुप लखनऊ एयरपोर्ट से मक्का के लिए रवाना हुआ।
इस मौक़े पर मौजूद कम्पनी के डायरेक्टर नवाब ख़ान (आरज़ू ) ने बताया की हमारी कंपनी का उद्देश्य है अपने उमरा हाजियों को बेहतर सर्विस देना है जिसके लिए हमारा सऊदी स्टाफ और इंडिया स्टाफ तत्परता के साथ हाजियों के सेवा में लगा हुआ है।
कम्पनी के डायरेक्टर असलम ख़ान ने बताया कि हमारी कंपनी का उद्देश्य है कम पैसों में अच्छी सर्विस देना है ताकि जिनका बजट कम है वो भी उमराह कर सकें। कम्पनी की डायरेक्टर ज़ारा फ़ातमा ने बताया कि हमारीकंपनी फ्यूचर में हर महीने पैसे से कमजोर एक व्यक्ति को फ्री उमराह करवायेगी इस मौक़े पर स्टाफ नावेद अहमद, मोहम्मद हारून,अमित कश्यप और नाहिद नफ़ीस के साथ सैकड़ों की संख्या में परिजन भी मौजूद रहे।