₹155 के रिचार्ज की कोशिश में ने गंवाए 1.02 लाख, जानिए जालसाजों ने किस तरह ठगी को दिया अंजाम

मुम्बई, देश में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आपकी एक लापरवाही से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. जालसाज लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही एक फ्रॉड में फंसकर एक बुजुर्ग ने 1.02 लाख रुपये गंवा दिए हैं.

इस पूरे मामले को लेकर एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है. यहां एक 80 साल के बुजुर्ग को अपनी मोबाइल का 155 रुपये का रिचार्ज करवाना महंगा पड़ गया और 1.02 लाख रुपये गंवा दिए. साइबर ठगों ने बुजुर्ग से रिमोट एक्सेस डाउनलोड करवा कर इस ठगी को अंजाम दिया है.

पीड़ित शख्स एक बैंक मैनेजर है. उसने 155 रुपये का रिचार्ज कराने के लिए ऑनलाइन पेमेंट किया. हालांकि उसके पैसे कट गए थे लेकिन उसका रिचार्ज हो नहीं पाया था. इसके बाद पीड़ित शख्स ने एयरटेल को इस बारे में मेल लिखा. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने उनसे बैंक में जाकर संपर्क करने को कहा. बुजुर्ग ने बैंक का दौरा किया और बताया गया कि उसके खाते से 155 रुपये काट लिए गए हैं.

रिफंड प्रोसेस कराने के नाम पर डाउनलोड करवाया ‘RustDesk’ ऐप

दर्ज मुकदमे के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति को राहुल नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एयरटेल कस्टमर केयर के एक एग्जीक्यूटिव बताया. उसने कहा कि कंपनी उसके बैंक खाते में 155 रुपये वापस कर रही है. रिफंड प्रोसेस करने के बहाने, आरोपी ने फिर उस बुजुर्ग व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन पर ‘RustDesk’ ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. इसके बाद जालसाजों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

Related Posts