क्या आपकी भी भर गया है Gmail? तो टेंशन न लें, इन 2 ट्रिक से खाली कर सकते हैं जगह, सेकेंड भर में होगा काम

नई दिल्ली, जीमेल अकाउंट पर हम ये नोटिस करते हैं कि हर में कम से कम 3-4 फालतू के ईमेल तो ज़रूर आ जाते हैं. कुछ ईमेल प्रमोशनल होते हैं, तो कुछ फ्रॉड के इरादे से भेजे गए होते हैं

जीमेल में फालतू ईमेल भर जाए तो ऐसे में ये डर रहता है कि हमसे कहीं काम का ईमेल न छूट जाए. इसलिए इन फालतू के स्पैम से दूर रहना बहुत ज़रूरी है.

स्पैम मेल से साइबर फ्रॉड होने का खतरा भी काफी रहता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप स्पैम वाले ईमेल को फिल्टर करके हटा सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो आइए जानते हैं कैसे आप स्पैम ईमेल से छुटकारा पा सकते हैं.

Block करने का एक तरीका

1)अपना जीमेल अकाउंट खोलें.

2)उस स्पैम ईमेल पर क्लिक करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.

3)ईमेल के ऊपरी दाएं कोने में More या i आइकन पर क्लिक करें.

4)ब्लॉक पर क्लिक करें.

5)कंफर्म करने के लिए Block Sender पर क्लिक करें.

6)एक बार जब आप सेंडर को ब्लॉक कर देंगे तो आने वाले समय में सभी ईमेल ऑटोमैटिक रूप से आपके स्पैम फोल्डर में भेज दिए जाएंगे.

7)अगर आप अपना मन बदलते हैं तो आप किसी भी समय सेंडर को अनब्लॉक भी कर सकते हैं.

Gmail Filterका इस्तेमाल कर सकते हैं.

1)इसके लिए अपना जीमेल ओपन करें.

2)सर्च बार में Unsubscribe टाइप करें.

3)सर्च बटन पर क्लिक करें.

4)जीमेल उन सभी ईमेल की एक लिस्ट दिखाएगा जिनमें Unsubcribe शब्द शामिल होगा.

5)उन सभी ईमेल को सेलेक्ट करें जिन्हें आप फिल्टर करना चाहते हैं.

6)स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें.

7)अब फिल्टर मैसेज पर क्लिक करें.

8)Create Filter विंडो में उन एक्शन को सेलेक्ट करें जो आप भविष्य के स्पैम ईमेल के लिए करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, आप भविष्य में आने वाले ईमेल के लिए Delete, Mark as spam, Mark as read, Apply label चुन सकते हैं.

9)अब Create Filter बटन पर टैप करें.

10)जीमेल अब आपके द्वारा चुने गए एक्शन को भविष्य के सभी स्पैम ईमेल पर ऑटोमैटिकली लागू करेगा.

Related Posts