मास्को, रूस में एक विचित्र घटना से सभी लोग हैरान हैं. दरअसल एक शख्स ने अपने सपनों को नियंत्रित करने के लिए अपने खोपड़ी में ड्रिलिंग करके उसमें माइक्रोचिप डालने की कोशिश की. इस प्रक्रिया में वह काफी चोटिल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
20 जुलाई टेलीग्राम चैनल मैश साइबेरिया पर रूसी शहर नोवोसिबिर्स्क के रहने वाले इस व्यक्ति की तस्वीरें पोस्ट की गई.
इस रूसी शख्स की पहचान माइकल रेडुगा के रूप हुई है. ट्विटर पर पोस्ट के मुताबिक, शख्स ने अपने सपने को कंट्रोल करने के लिए घर में उपयोग होने वाले ड्रिल मशीन की मदद से खोपड़ी में छेद कर उसमें माइक्रोचिप डालने की कोशिश की. हालांकि, ऐसा करने से वह खुद चोटिल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसने ऐसा करने से पहले, उसने यूट्यूब पर न्यूरोसर्जन के काम करने का वीडियो देखा था.
टेलीग्राम चैनल से बात करते हुए उसने बताया कि, ‘मैंने मार्केट से ड्रिल मशीन खरीदा और खोपड़ी में छेद करके उसमें इलेक्ट्रोड को इम्प्लांट किया. रादुगा ने अपने ट्विटर पेज पर तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान खून की कमी के कारण उसकी लगभग मौत हो गई थी.’ लेकिन उसने ख़ुशी जाहिर की कि परिणामों ने भविष्य में सपनों को कंट्रोल करने की शानदार संभावनाएं पैदा कर दी है.’
रिपोर्ट के मुताबिक, रादुगा अस्पताल गया, जहां उसने चोटों का इलाज कराया गया. तस्वीरों में, रादुगा कई पट्टियों के साथ दिखाई दे रहा है और एक्स-रे में उसके सिर के अंदर इलेक्ट्रोड दिखाई दे रहा है. मालूम हो कि राडुगा फेज़ रिसर्च सेंटर संगठन का संस्थापक और एक लेखक है. संगठन की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने स्पष्ट स्वप्न, सूक्ष्म प्रक्षेपण और शरीर के बाहर के अनुभवों पर शोध और अध्ययन किया है.