ईनाम का लालच देकर करते थे ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, सरगना और साथी गिरफ्तार

पन्ना, लोगों को साइबर अपराध के संबंध में बार-बार समझाने के बाद भी वह इनके चक्कर में फंस कर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक नया मामला पन्ना जिले में आया है जिसमें मोबाइल पर मैसेज भेज कर लाखों रुपये का इनाम व बाइक जीतने का लालच देकर 1 लाख 44 हजार रुपये की राशि धोखाधड़ी कर अपने खाते में डलवा ली गई।

फरियादी की शिकायत पर पन्ना पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा और उनके कब्जे से 60 हजार रुपये कीमत के 06 मोबाइल पांच हजार रुपये नकद सहित करीब 65 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया है।

ऐसे हुई थी ठगी

आवेदक नरेन्द्र सिंह पिता तुलसीदास सोलंकी 35 वर्ष निवासी ग्राम हिनौती थाना गुनौर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आकर शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल में मैसेज के माध्यम से सात लाख रुपये व पल्सर गाड़ी का ईनाम जीतने का मैसेज किया गया। जिसके बाद मैसेज में आए नंबर पर बात करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को एक बड़ी मोबाइल कंपनी का मैनेजर बताकर फोनपे के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करवाकर अलग-अलग समय में कुल 01 लाख 44 हजार रुपये धोखाधड़ी पूर्वक डलवा लिए गए। इसके बाद पीड़ित द्वारा ईनाम की राशि मांगने पर और रुपये डालने के लिए दबाव बनाते हुए अलग-अलग नंबरों से कई प्रशासिनक अधिकारियों (पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर) के नाम पर फोन करके पीड़ित को पैसा डालने की धमकी दे रहें थे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आवेदन पत्र जांच के लिए थाना गुनौर एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना भेजा गया।

निवाड़ी से पकड़े गए आरोपित

पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा उक्त आवेदक के साथ हुई धोखाधड़ी की घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए। जांच के दौरान पुलिस को धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों की सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी मिली और फिर मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम थोना, चौकी तरीचरकला थाना सेंदरी जिला निवाड़ी से मामले में चार संदेहियों व 01 विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपितों ने घटना करना स्वीकार लिया। पकड़े गए आरोपितों में मास्टर माइंड आरोपित रमेश कुशवाहा है जिसने अन्य आरोपितों की पुलिस को जानकारी दी और धोखाधड़ी करने का पूरा तरीका बताया। आरोपित ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी में राशि खर्च कर दी।

Related Posts