ओमप्रकाश राजभर ने फिर मारी पलटी एनडीए में हुए शामिल, अमित शाह ने किया ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए. शनिवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद रविवार को अमित शाह ने ट्वीट कर सुभासपा के एनडीए में शामिल होने की जानकारी दी. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर रविवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुभासपा के एनडीए में शामिल होने से गरीबों और शोषितों की लड़ाई को बल मिलेगा.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हमने विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की है. गरीब, वंचित और शोषित समाज के उत्थान के लिए कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई. समाज में गरीबों की समस्याओं को दूर करने के लिए गरीब, कमजोर लोगों की जो भी जरूरत और समस्याएं थीं, उन मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. उन्होंने समस्याओं के निस्तारण और समाज के उत्थान के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने हमारे मुद्दों पर सहमति जताई है.’

 

ओपी राजभर ने कहा, ‘दोनों दलों के मिलने से प्रदेश में एक बड़ी ताकत बनेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य गरीब, कमजोर, वंचित व शोषित समाज के लोगों का उत्थान है. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के उत्थान की उनकी सोच को आगे बढ़ाने में हम सहयोग करेंगे. एनडीए में शामिल होने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हैं. समाज की बेहतरी की इस लड़ाई में हम लोगों को साथ में रखने का फैसला किया है. इसके लिए हम सभी लोगों के आभारी हैं. धर्म सिंह सैनी सहित कई अन्य दलों के नेता हमारे संपर्क में जल्द ही इन नेताओं को शामिल कराने का काम किया जाएगा.’

Related Posts