लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुलाई महीने में कार्ड धारकों को राशन वितरण का रोस्टर जारी कर दिया है। इस रोस्टर के मुताबिक, 11 जुलाई से 22 जुलाई तक कार्ड धारकों को मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, सुलतानपुर के जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड के हिसाब से वितरण किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो (दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल) फ्री वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही जीवेश कुमार ने वाटमाप व पूर्ति विभाग के अधिकारियों को घटतौली रोकने के लिए वितरण के वक़्त निरीक्षण करने की बात कही है।
वहीं फिरोजाबाद जिला पूर्ति अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार (11 जुलाई) से राशन का वितरण आरंभ कर दिया जाएगा। जुलाई माह के राशन के लिए गृहस्थी कार्ड धारकों को दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल प्रति यूनिट और अंत्योदय वालों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल प्रति कार्ड दिया जाएगा। 11 जुलाई से शुरू होकर राशन का वितरण 22 जुलाई तक जारी रहेगा .