15 जुलाई तक स्कूल हुए बंद, 16 को खुलेंगे, जानिए कहां और किन कारणों से की गई है छुट्टी

नई दिल्ली, दिल्ली सहित सहित आसपास के शहरों में दो दिन से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी का एलान कर दिया गया है।

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सिर्फ सोमवार की ही छुट्टी का एलान किया गया है। वहीं, गाजियाबाद में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक की छुट्टी का एलान किया गया है।

बारिश को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार (10 जुलाई) को राजधानी के सभी स्कूलों की छुट्टी का एलान किया है। इसके साथ गुरुवार और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने भी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को यह आदेश दिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ”दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।”

नोएडा में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 10 जुलाई को 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूल (खेल स्कूल आदि सहित) को बंद रहने के निर्देश दिया है।

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक और एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को घर से काम करने के लिए कहें, ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके। साथ ही एजेंसियां नागरिक सुविधाओं की मरम्मत/बहाली सरकार द्वारा सुचारू रूप से की जा सकती है।

गाजियाबाद में 15 जुलाई तक स्कूल बंद

मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी देखते हुए गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रहने का निर्देश दिया है। सरकारी, निजी और खेल स्कूल 15 जुलाई तक बंद रहेंगे।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (नई दिल्ली) के प्रमुख डॉ. चरण सिंह ने बताया कि बारिश की तीव्रता जो कल थी, वही आज पहाड़ों में होगी। हालांकि आज से मैदानी इलाकों में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी, फिर भी भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के पूर्वानुमान को लेकर कहा, अगर मैं दिल्ली एनसीआर की बात करूं तो अभी भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश नहीं होगी। हालांकि बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी, लेकिन तीव्रता कम बनी रहेगी।

इससे पहले 1982 में हुई थी इतनी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह से जारी बरसात ने दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुबह साढ़े आठ बजे तक 153 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वर्ष 1982 के बाद यह 24 घंटे की सबसे ज्यादा बरसात है। इससे पहले 1982 में 169.9 मिमी बारिश हुई थी।

Related Posts