चार करोड़ के इंश्योरेंस के लालच में बनाई अपनी फर्जी मौत की कहानी, दोस्त की ले ली जान, पुलिस ने किया सनसनीखेज घटना का खुलासा

चंडीगढ़, पंजाब से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने दोस्त की इंश्योरेंस के पैसों के लिए हत्या कर दी. उसने प्लान बनाया था कि वो दोस्त की हत्या कर अपनी फर्जी मौत की कहानी बनाएगा और उसे टर्म इंश्योरेंस के चार करोड़ रुपये मिल जाएंगे.

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी बिजनेसमैन घाटे में चल रहा था, जिसके चलते उसने ये पूरा प्लान तैयार किया.

घटना रामदास नगर इलाके की है, यहां रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने अपने दोस्त की हत्या करने और उसे अपनी मौत बताने की साजिश रची थी. इस पूरी साजिश में उसकी पत्नी खुशदीप कौर और चार अन्य लोगों ने भी उसकी मदद की. पुलिस ने सुखजीत सिंह की हत्या के आरोप में सभी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मामला तब सामने आया जब सुखजीत की पत्नी जीवनदीप कौर ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

कैसे रची गई थी साजिश ?
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत के बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा था. जिसके चलते वो परेशान था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी और चार अन्य लोगों के साथ मिलकर 4 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए एक प्लान तैयार किया. जिसमें तय हुआ कि वो अपनी दोस्त सुखजीत की हत्या कर अपनी मौत की फर्जी कहानी बनाएगा और इसके बाद परिवार इंश्योरेंस का पैसा क्लेम करेगा

सुखजीत सिंह के साथ आरोपी गुरप्रीत की दोस्ती पुरानी नहीं थी, उसे एक टारगेट के तौर पर उसने चुना था. जिसके बाद हत्या के इरादे से उससे दोस्ती की. क्योंकि वो कद काठी में गुरप्रीत की ही तरह दिखता था. 19 जून को अचानक सुखजीत सिंह लापता हो गया, पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस में की. इसके बाद पुलिस को सुखजीत की बाइक और चप्पल पटियाला रोड पर एक नहर के पास पड़ी मिली. शुरुआत में सुसाइड के एंगल से मामले को देखा गया, लेकिन पीड़ित की पत्नी ने जब पुलिस को गुरप्रीत से दोस्ती के बारे में बताया तो पुलिस उसके घर पहुंच गई. पूछताछ में परिवार ने बताया कि गुरप्रीत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

यहां से पुलिस को शक हुआ और मामले की जांच तेज की गई, गुरप्रीत के परिवार से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि गुरप्रीत जिंदा है और उसने 4 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए ये पूरी कहानी रची थी. पुलिस को पता चला कि इसमें उसकी पत्नी और चार अन्य लोग भी शामिल थे. आरोपियों ने बताया कि सुखजीत की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद उसका चेहरा ट्रक से कुचल दिया गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाए.

Related Posts