वॉशिंगटन, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो बिल्कुल ट्रांसफर्मर्स की तरह है, यह रोबोट अपने चार पहियों पर चल सकता है, उड़ने के लिए अपने इन पहियों को रोटर में बदल सकता है और इन्हें पैरों की तरह इस्तेमाल करके दौड़ भी सकता है.
आधुनिक जीवन के इस वास्तविक ट्रांसफर्मर को तैयार करने वाले वैज्ञानिकों ने इसे मार्फोबोट नाम दिया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि आने वाले वक्त में यह लोगों के बहुत काम आ सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह घायलों को अस्पताल पहुंचाने और ब्रह्मांड के किसी ग्रह पर खोज करने के मामले में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा.
बदल सकता है अपना आकार
इस रोबोट को अमेरिका की नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में तैयार किया गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि मॉर्फोबोट किसी भी प्रकार का आकार लेने में सक्षम है, ये उड़ भी सकता है, लुढ़क भी सकता है, रेंग भी सकता है. इसे कई जीवों के आधार पर तैयार किया गया है, मसलन जैसे सी लॉयन अपने फ्लिपर्स का प्रयोग कर जमीन पर चलता है और इसी के आधार पर तैरता भी है. इसी तरह मीरकैट अपने आसपास की चीजों के बारे में पता लगाने के लिए अपने पिछले पैरों का प्रयोग करते हैं.
मॉर्फोबोट रोबोट का वजन 6 किलोग्राम यानी की 13 पाउंड है, इसके चार पैर हैं, सभी पैरों में दो जोड़ दिए गए हैं. इन पर पंख भी लगे हैं, जिनकी लंबाई तकरीबन 70 सेमी है, यह रोबोट जरूरत पड़ने पर पहियों को रोटर और पैरों में बदल सकता है.
हर बाधा कर सकता है पार
रोबोट बनाने वाले शोधकर्ताओं का दावा है कि इस रोबोट को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे ये किसी भी दुर्गम इलाके में काम कर सकता है. यह किसी भी बाधा को पार करने में सक्षम है, यह जरूरत के हिसाब से अपनी स्पीड भी बदल सकता है.
आपदा में आएगा काम
शोधकर्ता इस रोबोट को और बेहतर बनाने पर काम चल रहा है. इसे इस तरह तैयार किया जा रहा है ताकि ये कठिन से कठिन परिस्थिति में काम कर सके. शोधकर्ताओं के मुताबिक यह प्राकृतिक आपदाओं के साथ अंतरिक्ष मिशनों में भी काम आ सकता है, ये किसी भी ग्रह पर उतरकर उसकी सतह की जानकारी जुटा सकता है.