नई दिल्ली Vanga Baba Predictions: बाबा वेंगा की अब तक बहुत सारी भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं।इसलिए हर साल की शुरुआत, मध्य और आखिर में उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा अक्सर होती रहती है।
वैसे खास बात बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियां 111 साल पहले कर दी थी, जिसको लेकर दुनियाभर में डर का माहौल है। आपको बता दें कि उन्होंने पिछले साल 2022 के लिए भी कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से कुछ एकदम सच साबित हुई थीं, जिसके बाद अब 2023 की उन भविष्यवाणियों की चर्चा हो रही है क्योंकि साल बीतने में अभी काफी वक्त बाकी है।
इस साल बदल जाएगी पृथ्वी की कक्षा
बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार साल 2023 में पृथ्वी की कक्षा बदल जाएगी, जिसके पूरी दुनिया को बेहद गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। यह भविष्यवाणी अपने आप में इतनी घातक है कि आप जिसका कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
बाबा वेंगा की 2023 के लिए अब सबसे चिंताजनक भविष्यवाणियों में एक सौर तूफान के बारे में थी जो विनाश का कारण बन सकती है। सौर तूफान का मतलब सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट हैं जिससे कई तरह के खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे। इनका प्रभाव सैकड़ों परमाणु बमों जितना शक्तिशाली और घातक हो सकता है। ‘द सन’ समेत यूरोप की कई न्यूज़ वेबसाइट्स के मुताबिक बाबा वेंगा साल 5079 तक की भविष्यवाणी करके गई थीं, उनके अनुयायियों का मानना है कि बाबा वेंगा ने 9/11 से लेकर डोनाल्ड ट्रम्प के प्रेसिडेंट बनने तक की भविष्यवाणियां की थी जो एकदम सच साबित हुईं। बाबा वेंगा की कुछ अगली भविष्यवाणियों की बात करें तो साल 2028 में इंसान शुक्र ग्रह की यात्रा करेंगे।