जामनगर, गुजरात के जामनगर स्थित साधना हाउसिंग कॉलोनी में एक जर्जर तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। और कई घायल हो गये हालांकि, इमारत के ढहने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है, साथ ही राहत बचाव कार्य करके मलबे में दबे 7 लोगों को निकाला गया है। उन्हें जामनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि 8-10 साल की उम्र के एक बच्चे सहित इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है, जिसके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
नगर आयुक्त डीएन मोदी ने बताया कि साधना कॉलोनी में आज एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने बार-बार लोगों को इस अपार्टमेंट इमारत में रहने के खिलाफ चेतावनी दी थी क्योंकि इसे असुरक्षित घोषित किया गया था। खोज एवं बचाव अभियान जारी है।