लखनऊ, मुख्यमन्त्री की जीरो टालरेन्स की नीति के तहत ,खनन निदेशक ने अवैध खनन/परिवहन के प्रति कड़ा रूख अपनाया है।खनन कार्यों पर खनन विभाग की पैनी और तीखी नजर है।
ताबड़तोड़ आकस्मिक छापे मारे जा रहे है और औचक निरीक्षण किया जा रहा है।डा०रोशन जैकब के निर्देश पर खनन निदेशालय की टीम ने 9जिलो के 43अनुज्ञा क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण किया, जिसमें 21 क्षेत्रों में 72208.96 घनमीटर बालू/मौरम/ आर०बी०एम० का अवैध खनन/परिवहन पकड़ा गया और खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है, मुख्यालय स्तर से की गयी कड़ी कार्यवाही की जा रही है।अनियमितताओं के लिये सम्बन्धित अनुज्ञाधारको के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में निजी/कृषि भूमि में स्वीकृत बालू/मोरम के अनुज्ञाधारकों द्वारा स्वीकृत क्षेत्र की आड़ में किये जा रहे अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर निदेशालय स्तर से जॉच टीम का गठन कर जांच करायी गयी। जाँच टीम द्वारा जनपद श्रावस्ती , गाजीपुर, गोरखपुर अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, महराजगंज रामपुर आदि 9 जिलो में निजी/कृषि भूमि पर स्वीकृत अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी है।जनपद बागपत में 01 खनन अनुज्ञा क्षेत्र की जाँच की गयी जिसमें 24623 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।जनपद श्रावस्ती में 05 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी जिसमें से 02 क्षेत्रों में 1312रू45 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जनपद गोण्डा में 05 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी जिसमें से 01 क्षेत्र में 6510 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 01 भण्डारण लाइसेंस की जाँच करने पर स्वीकृत भण्डारण स्थल पर बिना वैधानिक परिवहन प्रपत्र के 7200 घनमी० सा० बालू का भण्डारण पाया गया।जनपद गाजीपुर में 02 खनन अनुज्ञा/पट्टा क्षेत्रों की जाँच की गयी।
दोनों क्षेत्रों में 8169.46 घनमी० साधारण बालू का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जनपद गोरखपुर रू जनपद में 05 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी जिसमें से 03 क्षेत्र में 14091.80 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।जनपद रामपुर में 11 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी जिसमें से 02 क्षेत्र में 3374.75 घन मीटर आर०बी०एम० का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।जनपद आजमगढ़ में 04 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी जिसमें से 01 क्षेत्र में 745 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जनपद महाराजगंज में 07 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी जिसमें से 06क्षेत्र में 12980 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन/परिवहन पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया।