मल्लपुरम, केरल के मल्लपुरम जिले के वेलंचेरी में रहने वाले शिहाब छोटूर नाम के एक व्यक्ति ने आस्था के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की है. इस शख्स ने मल्लपुरम से मुसलमानों के पवित्र शहर मक्का और मदीना की यात्रा 370 दिनों में 8600 किमी पैदल चलकर की है. इसके लिए वह भारत से पाकिस्तान के रास्ते ईरान, इराक, कुवैत और आखिरी में वह पवित्र शहर सऊदी अरब पहुंचे.
शिहाब बताते हैं कि सऊदी अरब में प्रवेश करने के बाद वह उनके धर्म के महत्वपूर्ण इस्लामिक तीर्थों में से एक मदीना पहुंचे जहां पर उन्होंने मक्का जाने से पहले 21 दिन बिताए. शिहाब ने मदीना और मक्का के बीच की 440 किलोमीटर की दूरी नौ दिनों में तय की. शिहाब अपनी मां जैनबा के केरल से मक्का आने के बाद हज यात्रा करेंगे. शिहाब अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उन्होंने अपनी पूरी यात्रा के दौरान यूट्यूब के जरिए अपने दर्शकों को पूरी यात्रा के बारे में जानकारी देते रहे हैं.
शिहाब बताते हैं कि उनकी यह यात्रा इतनी भी आसान नहीं रही है. पूरी यात्रा के दौरान ऐसा नहीं रहा है कि उनके लिए सबकुछ सामान्य रहा हो. उन्होंने बताया कि जब वह केरल से वाघा-अटारी बॉर्डर पर पहुंचे तो उनके पास पाकिस्तान में इंट्री के लिए वीजा नहीं था ऐसे में उन्होंने ट्रांजिट वीजा के लिए अप्लाई किया और इस पूरी प्रक्रिया में उनके कई महीने लग गए.
उन्होंने कहा, इस दौरान वह वाघा सीमा में ही बने एक स्कूल में रह रहे थे. बाद में जब उनको पाकिस्तान ने ट्रांजिट वीजा के लिए मंजूरी दे दी तो उन्होंने अपनी यात्रा रिज्यूम की. फरवरी 2023 में उनको पाकिस्तान ने वीजा दिया तो उन्होंने दुबारा अपनी यात्रा शुरू की और महज चार महीने में ही वह पवित्र शहर मक्का पहुंच गये थे.