WhatsApp पर मैसेज भेजकर कर दिया डिलीट?, तो जानिए किस ट्रिक से निकाले सारी डिटेल

नई दिल्ली, व्हाट्सएप (WhatsApp) एक मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। व्हाट्सएप के इस्तेमाल से आप किसी को फोन कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं। अगर आपको किसी दूर बैठे शख्स को कोई फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या फिर पैसे भेजने हैं तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो व्हाट्सएप के और भी कई यूज हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसे मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप व्हाट्सएप ऐप (WhatsApp Tips) का इस्तेमाल करते हैं तो आप ये बात बखूबी जानते होंगे कि कई बार कोई हमें मैसेज भेज देते हैं लेकिन बाद में उसे डिलीट कर देते हैं। वो मैसेज डिलीट होने के बाद हमारी चैट स्क्रीन से हट जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आप किसी के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ पाए तो आपको इसके लिए एक सिंपल सी ट्रिक लगानी है। चलिए अब आपको बताते हैं कौन सी है ये ट्रिक और कैसे पढ़ पाएंगे आप किसी के डिलीट किए हुए मैसेज.

इस ट्रिक से पढ़े व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज

  • अगर आपको किसी ने कोई मैसेज भेजा और आपके पढ़ने से पहले ही किसी ने वो डीलीट कर दिया है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन (Notification History) को ऑन (चालू) करना होगा।
  • Notifications & Status Bar पर क्लिक करने के बाद आप More Settings पर जाएं.
  • अब यहां Notification History पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन में जो भी मैसेज, नोटिफिकेशन आएंगे वो इस Notification History फीचर पर रिकॉर्ड हो जाएंगे।
  • आप बाद में इन डिलीट हुए मैसेज को देख पाएंगे। इस बात का ख्याल रखें कि इससे आप केवल टेक्स्ट मैसेज देख पाएंगे।
  • आप इस ट्रिक से डिलीट हुए फोटो, वीडियो नहीं देख पाएंगे।

Related Posts