नई दिल्ली, देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कल बुधवार को अपनी वर्ष 2023-2024 की दाखिला प्रक्रिया को शुरू करने की घोषणा करेगा. यह घोषणा सुबह 11.30 बजे डीयू के वाइसरीगल लाज के सभागार में स्वयं डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह प्रेस वार्ता कर करेंगे. इस दौरान डीयू में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस दौरान कुलपति द्वारा डीयू में कुछ नए कोर्सेज की घोषणा भी की जा सकती है. इसके साथ ही कुलपति द्वारा दाखिला संबंधी डीयू की नीतियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
इस बार पहली बार ऐसा होगा कि डीयू के रेग्युलर कोर्सेज के साथ ही स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड(एनसीवेब) में दाखिले के लिए भी दाखिला पोर्टल एक साथ ही शुरू किए जाएंगे.
दरअसल पिछले वर्ष स्नातक में दाखिले के लिए शुरू हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के कारण दाखिला प्रक्रिया शुरू होने में काफी विलंब हो गया था. इस वजह पिछले साल के शैक्षणिक सत्र की शुरूआत नवंबर में हो सकी थी, जबकि दाखिला प्रक्रिया की शुरूआत सितंबर में हुई थी. साथ ही 31 दिसंबर तक दाखिला प्रक्रिया चली थी. इसके बावजूद डीयू में भाषा वाले कोर्सेज की सीटें खाली रह गईं थीं. इसलिए डीयू प्रशासन इस बार समय से दाखिला प्रक्रिया शुरू और खत्म कर शिक्षा सत्र को व्यवस्थित करने और छात्र संघ चुनाव कराने पर भी ध्यान दे रहा है.
पिछले साल नहीं हो पाए थे छात्र संघ चुनाव: पिछले साल सत्र में देरी के कारण छात्र संघ चुनाव भी नहीं हो पाए थे. वर्ष 2019 के बाद से कोरोना संकट के चलते डीयू और जेएनयू दोनों ही प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं.
इतनी सीटों पर होगा एडमिशन: डीयू के 79 कालेजों में स्नातक की कुल 70 हजार सीटें हैं. वहीं, स्नातकोत्तर में 14 हजार से अधिक सीटें हैं. छात्रों की सबसे ज्यादा मांग डीयू के उत्तरी और दक्षिणी परिसर वाले कालेजों में दाखिला लेने की रहती है. इन कालेजों में दाखिला नहीं मिलने पर ही छात्र परिसर से बाहर के कालेजों दाखिला लेते हैं.
दाखिला प्रक्रिया के मुख्य आकर्षण
- इस बार स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही कक्षाओं में दाखिले सीयूईटी के माध्यम से होंगे.
- इस बार डीयू के रेग्युलर कोर्सेज के साथ ही एसओएल और एनसीवेब में भी दाखिला प्रक्रिया एक साथ शुरू हो रही है.
- इस बार ईसाई अल्पसंख्यक संस्थानों सेंट स्टीफेंस और जीसस एंड मेरी में दाखिले सिर्फ सीयूईटी के स्कोर से होंगे. दाखिले के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा.
- इस बार सेंट स्टीफेंस द्वारा भी डीयू के दाखिला नियमों का पूरी तरह से पालन करेगा, क्योंकि हाई कोर्ट ने डीयू के पक्ष में फैसला दिया था.
- इस बार पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया भी साथ शुरू होने से छात्रों को इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
- समय से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों के पास दूसरे विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश का विकल्प रहेगा.