नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर आपने फूड ब्लॉगर के वीडियो खूब देखे होंगे. वे अलग-अलग शहरों में जाकर नए-नए फूड स्टॉल की खोज करते हैं और फिर लोगों को बताते हैं.
इतना ही नहीं कई फूड ब्लॉगर चैलैंज वाले वीडियो भी बनाते हैं. इन वीडियोज में वो खाने के चैंलेज को एक्सेप्ट करते हैं और फिर ईनाम जीतने के लिए जी-जान लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने साथियों के तीखे गोलगप्पे खाने के चैलेंज को एक्सेप्ट करता है. शख्स अपने साथियों के साथ गोलगप्पे के ठेले पर जाता है और गोलगप्पे वाले से चैलेंज की शुरुआत करने के लिए कहता है.
तीखे गोलगप्पे खाकर ईनाम जीत गया बंदा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दुकानदार ने 10 सबसे तीखे गोलगप्पे खाने का चैलेंज रखा था. इसे जीतने वाले को 1100 रुपये देने का वादा किया गया. कुछ ही देर में चैलेंज शुरू हो गया. एक-एक करके कई लोग गोलगप्पे खाने के लिए आगे आए मगर कुछ ही देर में सबकी हालत खराब हो गई. अंत में जाकर मेन शख्स सामने आता है और तीखे गोलगप्पे खाने का चैंलेंज स्वीकार करता है. शुरुआत में उसकी भी हालत खराब हो जाती है मगर फिर वो पीछे नहीं हटता है. एक-एक करके शख्स ने 10 गोलगप्ले खाकर चैलेंज को पूरा किया. साथ ही ईनाम के रूप में 1100 रुपये की राशि जीत गया.
शख्स ने जिस तरह से सबसे तीखे गोलगप्पों को भी खा लिया उसे देख खुद ठेले वाला भी हैरान रह गया. हालांकि, बाद में शख्स ने गोलगप्पे वाले को सारे पैसे लौटा दिए. इस वीडियो को ARE YOU HUNGRY नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को करीब 2 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर हमेशा की तरह नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस एकाउंट से फूड चैलैंज के वीडियो अपलोड किए गए हैं. इससे पहले भी कई फूड चैलैंड वीडियो वायरल हो चुके हैं.