उत्तर प्रदेश पुलिस का शर्मसार चेहरा: व्यापारी के साथ 1.40 करोड़ की लूट में शामिल 7 पुलिसकर्मी हुए सेवा से बर्खास्त

वाराणसी, उत्तर प्रदेश पुलिस ने 7 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त क दिया है। आरोप है कि ये पुलिसकर्मी वाराणसी के भेलूपुर स्थित एक बिजनेसमैन के साथ 1.40 करोड़ रुपए की लूट में शामिल थे।

व्यापारी के साथ 31 मई को लूट हुई थी, जिसमे इन पुलिसकर्मियों का नाम सामने आने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

इससे पहले औरेया में बांदा के एक बिजनेसमैन का अपहरण करके उसके साथ लूट की घटना सामने आई थी, उसमे भी दो पुलिसकर्मियों का नाम सामने आया था। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमे दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस घटना के दो दिन बाद 7 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है।

जिन 7 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है उसमे एक एसएचओ, तीन सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। एसएचओ रमाकांत दुबे, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, महेश कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडे, शिवचंद को बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी लोग वाराणसी के भेलुपूर पुलिस स्टेशन पर तैनात थे।

 

पुलिस का कहना है कि इस लूट की अभी भी जांच चल रही है, इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी केस दर्ज होना बाकी है।

वाराणसी के अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 7 पुलिसकर्मी को शुरुआत में सस्पेंड किया गया था क्योंकि उन्होंने सेवा में लापरवाही की थी, बाद में जांच में पाया गया कि ये लोग आपराधिक मामले में शामिल हैं। उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जांच चल रही है, सबूतों के आधार पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 31 मई को वाराणसी पुलिस ने दावा किया था कि उन्हें 92.94 लाख कैश एक गाड़ी में मिले हैं। मामले में कुछ ग़बड़ी का शक होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दे दिए। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि गुजरात के व्यापारी का कर्मचारी जोकि भेलूपुर में एक फ्लैट में रहता था उसके साथ लूट हुई है।

जब पुलिस ने व्यापारी और उसके कर्मचारी को संपर्क किया तो इस बात की पुष्टि हुई की उनके साथ लूटपाट हुई है, जो पैसा पाया या है कि वह इसी लूट का पैसा था। 4 जून को व्यापारी के कर्मचारी विक्रम सिंह ने मंटू राय के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिस गाड़ी से पैसा बरमाद किया गया था वह मंटू राय के नाम पर रजिस्टर थी।

Related Posts