नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बैडमिंटन खेल रहे एक खिलाड़ी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो अचेत होकर वहीं गिर पड़ा।
जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने खिलाड़ी की सीपीआर भी दिया और फिर उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी .
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सात बजे सेक्टर-26 निवासी बिजनसमैन महेंद्र शर्मा बैडमिंटन का अभ्यास करने आए। करीब आधे घंटे तक खेलने के बाद उन्हें कमजोरी और चक्कर आने की शिकायत हुई तो वह बैठ गए। जबतक लोग वहां पहुंचते वो बेसुध हो गया .
player died of heart attack: वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिxसमें देखा जा सकता है कि कैसे वहां मौजूद स्टाफ उनका (सुरेंद्र शर्मा) सीपीआर के तहत दिल को जोर-जोर से दबा रहे हैं। सुरेंद्र शर्मा की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के मामले लगभग दोगुने हो चुके हैं। नौजवान मरीज जो अनियंत्रित डायबिटीज की समस्या से पीड़ित हैं और स्मोकिंग करते हैं, उनमें हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा होता है।