हापुड़ में बड़ा हादसा : केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से नौ लोगों की मौत 19 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश

हापुड़ , जिले के धौलाना थाने के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गये. हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि हादसे में अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 19 लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि धौलाना की संबंधित इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला हुआ था, फिर कैसे विस्फोटक सामान बन रहा था, इसकी जांच की जाएगी और उसी अनुरूप कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक टीमें यहां पहुंच गई हैं और सभी के नमूने एकत्र कर रही हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में एक-एक फैक्टरी की जांच होगी कि वह अनुमन्यता के हिसाब से चल रही हैं या नहीं. जांच में अधिकारी या अन्य जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

रुपम ने कहा कि हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा मिले और उनमें से कुछ को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्ट्रियों की छतें उड़ गईं. पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला.

पुलिस के अनुसार, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के बगल में स्थित एक फैक्टरी में बॉयलर फट गया, जिससे वहां आग लग गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गये. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने और परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं.

शनिवार शाम लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को मौके पर जाकर इन कार्यों के प्रभावी निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों से कराने के भी निर्देश दिए हैं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.

Related Posts