मुम्बई को एक बार फिर डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, क्या एक बार फिर लॉक डाउन की राह पर है शहर

मुंबई,  कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को चार माह में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. बीएमसी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 739 नए केस सामने आए हैं और संक्रमण दर बढ़कर 8.4% पर पहुंच गया है. बता दें कि मुंबई में चार फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. शहर में फिलहाल 2,970 एक्टिव मरीज हैं. मुंबई में अब तक संक्रमण के कुल 10,66,541 मामले सामने आ चुके हैं और 19,566 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में चार फरवरी को संक्रमण के 846 मामले दर्ज किए गए थे।

इस बीच, बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी झुग्गी-बस्ती कॉलोनी में बुधवार को संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए जो कि चिंताजनक है. रिपोर्ट के मुताबिक कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए चेतावनी भी जारी की गई है. कहा गया है कि जबकि मॉनसून सिर पर है तो ऐसे में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जाएगी.’ वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई, पुणे और ठाणे में कोरोना के मामले ज़्यादा आ रहे हैं.

कुल 3,475 पॉज़िटिव केस है, जिनमें 2,500 केस मुंबई से हैं. लोगों को एहतियात बरतने की ज़रूरत है. बिना वजह लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।

वहीं, उन्होंने मंकीपॉक्स पर भी बात की. टोपे ने कहा कि मंकीपॉक्स के केस देश में अभी नहीं हैं, लेकिन हमने इसे लेकर सूचना दी है. जो भी यात्री बाहर से यात्रा करके यहां पहुंच रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसे बुखार है या फिर किसी को स्कीन पर छोटे पॉक्स हैं तो उन्हें तुरंत जांच करवानी चाहिए।

Related Posts