पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, न करवाने वालों से नगर निगम लेगा तगड़ा जुर्माना

लखनऊ, आप अगर पेट्स (पालतू जानवर) को पालने के शौकीन है, लेकिन आपने उनका रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं कराया है तो तत्काल करा लें. अगर नगर निगम की टीम ने आप को पकड़ा तो रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ 5000 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा. राजधाानी में जुर्माना लगाने की व्यवस्था 1 जून यानी आज से शुरू कर दी गई है. इसके अलावा नगर निगम की तरफ से कुछ नंबर जारी किए गए हैं. अगर आपके घर के आसपास कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ते-बिल्ली पाल रहा है तो आप फोन करके इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

बता दे कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही थी. इसके बाद से नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए हैं. एक अनुमान के मुताबिक, लखनऊ में करीब 8 से 10000 लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं. वर्तमान में रजिस्ट्रेशन 1600 लोगों ने कराया है. शेष करीब 6400 से 8400 लोग ऐसे हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन कुत्ते को घर में रखे हुए हैं. नगर निगम के संयुक्त निदेशक एके राव ने बताया कि अभियान चलाकर इसकी जांच की जाएगी.

 

लखनऊ नगर निगम की तरफ से नगर निगम मुख्यालय लालबाग, एबीसी सेंटर इंदिरा नगर, एबीसी सेंटर नियर फन मॉल में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. मौजूदा समय में छोटे जानवरों का पंजीकरण शुल्क 300 रुपये, मिड साइज वाले जानवरों का पंजीकरण शुल्क 500 रुपये और बड़े जानवरों का पंजीकरण शुल्क 800 रुपये है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अगर जानवर का पंजीकरण नहीं है और वह किसी को काट लेता है तो मालिक पर मुकदमा हो जाएगा.

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

नगर निगम की तरफ से कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के PET रखता है तो आप फोन करके उसकी शिकायत नगर निगम में कर सकते हैं. इन 0522-2307770, 0522-2307782, 0522-2307783 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Related Posts