बरेली में भीषण हादसा, डिवाइडर से पार कर कन्टेनर से टकराई एम्बुलेंस, 7 लोगों की मौत, ड्राइवर को लगी थी झपकी

बरेली, उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. एंबुलेंस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि राममूर्ति अस्पताल की एंबुलेंस मंगलवार सुबह डिवाइडर से टकरा गई. एंबुलेंस दिल्ली से बरेली के लिए आ रही थी.

हादसे में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. घटना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही कंटेनर से टकरा गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. सभी मृतक पीलीभीत के बताए जा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतकों के शवों को कब्जे में लिया जा रहा है.

Related Posts