लखनऊ, हुसैनगंज थाना स्थित शिवालय वाली मस्जिद पर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। कयोंकि बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें शिवालय पर जाकर जलाभिषेक करने का एलान किया था। जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई। मामला थाना हुसैनगंज स्थित छितवापुर क्षेत्र में स्थित मस्जिद का है।पुलिस ने भाजपा नेता अभिजात मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिजात मिश्रा ने शिवालय वाली मस्जिद में मंदिर होने का मुद्दा उठाया हैं। अभिजात मिश्रा ने बताया कि शिवालय वाली मस्जिद में पहले से शिवालय मौजूद था। इसे जबरन कब्जा करके मस्जिद का रूप दिया गया है। इसके प्रमाण के लिए फोटो मौजूद है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष पूर्व यहां पूजापाठ हुआ करता था।जबसे वहां मस्जिद स्थापित हुई, तबसे वहां नमाज पढ़ी जा रही है। अभिजात मिश्रा का दावा हैं कि मस्जिद परिसर में दो मीनारें मीनारें खड़ी करके मस्जिद बनाई गई। साथ ही मुस्लिम समाज से आग्रह है कि जहां पर इस प्रकार के मंदिर मौजूद हैं, वहां से मुस्लिम भाई कब्जा हटा लें। वह जगह छोड़कर जहां चाहेंगे, वहां मस्जिद बनवा दी जाएगी। प्रदेश मे ज्ञानवापी मस्जिद व मथुरा के साथ मंदिर-मस्जिद विवाद के कारण लखनऊ का माहौल बेहद ही संवेदनशील है। मस्जिद के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अन्य जगहों की तरह हालात सामान्य हैं,लेकिन कुछ धर्म विशेष के संगठनों द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर लखनऊ के शिवालय वाले मस्जिद की जांच और सर्वेक्षण की मांग की जा रही है। इस दौरान आज पुलिस ने माहौल बिगड़ता देख भाजपा नेता अभिजात मिश्रा और उनके कई समर्थकों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।