लखनऊ, यूपी विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान बिजली गुल होने की गाज एक्सईएन सहित तीन इंजीनियरों और एक संविदाकर्मी पर गिरी है। ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता विद्युत प्रखंड खंड-प्रथम लखनऊ संजय पासवान, उप खंड अधिकारी पुश्पेष गिरी तथा अवर अभियंता अमर राज को निलंबित कर दिया गया है।मार्टिनपुरवा उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी परिचालक दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने यह कार्रवाई की है। निलंबित किए गए इंजीनियरों पर ड्यूटी के प्रति लापरवाही का आरोप लगा है। जिस समय सदन में राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था उसी दौरान तेज आंधी-तूफान आने से ट्रांसमिशन उपखंड मार्टिनपुरवा की लाइन ट्रिप कर गई। जिससे लखनऊ की विद्युत व्यवस्था बाधित हुई। बताया जा रहा है कि होर्डिंग गिरने से लाइन ट्रिप हुई। लाइन ट्रिप होने से विधानसभा में करीब डेढ़ मिनट तक अंधेरा छा गया था।
बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लाइन ट्रिप होने से 12.05 बजे से 12.12 बजे तक हजरतगंज वीआईपी इलाके की बत्ती गुल रही। विधानभवन, लोकभवन, बापूभवन, एनेक्सी, योजना भवन सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में बिजली नहीं थी। मिली जानकारी के मुताबिक ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की नाराजगी और निर्देशों के क्रम में निलंबन की यह कार्रवाई की गई है।