लखनऊ, गौतम पल्ली स्थित 1090 चौराहे के पास वीआईपी मूवमेंट यानी सीएम की फ्लीट के गुजरने के समय लग्जरी कार सवार युवकों को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। पुलिस कर्मियों के मना करने के बाद भी बीच सड़क हुड़दंग करने पर पुलिस ने कार सवार 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सभी युवक रायबरेली से लखनऊ खरीदारी करने आए थे। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है।
एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक, मंगलवार दोपहर वीआईपी मूवमेंट के दौरान पांच गाडिय़ों पर खड़े होकर कुछ युवक 1090 चौराहे के पास सेल्फी ले रहे थे। वे चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह के रोकने के बाद भी नहीं माने और कुछ दूर आगे बढ़कर बीच रास्ते कार रोकर तेज म्यूजिक बजाकर हुड़दंग करने लगे, जिससे सड़क पर जाम की स्थित हो गई।
युवकों की हरकत को देख सूचना गौतम पल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना पुलिस और वीआईपी मूवमेंट के लिए तैनात फोर्स की मदद से उन सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी रायबरेली से लखनऊ खरीदारी करने आने की बात कह रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर सभी गाडिय़ों को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने रायबरेली जिले के सिविल लाइन निवासी दानिश, गदागंज के आशीष प्रताप सिंह, केसरुआ के अनुराग सिंह, हरचंदपुर के अभय प्रताप सिंह, शेखूपुर के रिषु सिंह, गदागंज के रितिक कौशल व प्रज्जवल सिंह, पूरे बलवंतपुर के शिवांशु सिंह, सिविल लाइंस के शशांक प्रताप सिंह और लखनऊ तालकटोरा के हर्ष जोशी को गिरफ्तार किया गया। ये लोग तीनों बिना नंबर प्लेट के चार पहिया वाहनों पर सवार थे। पुलिस सभी के अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।