शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान बने UAE के नये राष्ट्रपति, सर्वसम्मति से उनके नाम पर लगी मोहर

अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार को शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार, यूएई के सात शेखों के शासकों ने एक बैठक में यह निर्णय लिया।

सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने कहा कि 61 वर्षीय नेता देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं। यूएई की फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को नया राष्ट्रपति चुना है। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। परिषद की शनिवार को दुबई के शासक शेख मोहम्मद की अध्यक्षता में अबू धाबी के अल-मुशरिफ पैलेस में हुई बैठक में नया राष्ट्रपति चुना गया।

 

दुबई के शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, हम उन्हें बधाई देते हैं और हम तथा हमारे लोग उनके प्रति निष्ठा रखने का संकल्प लेते हैं।

मालूम हो कि यूएई के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो गया था। वह 2004 से पद पर थे। शेख खलीफा ने अपने पिता मरहूम शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की जगह ली थी। शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान 1971 में अमीरात के अस्तित्व में आने के बाद से लेकर 2 नवंबर 2004 को अपने निधन तक यूएई के पहले राष्ट्रपति रहे। बता दें कि 73 वर्षीय शेख खलीफा के सम्मान में यूएई में 40 दिन के शोक की घोषणा की गई है। वहीं, शनिवार को भारत में भी एक दिन का राजकीय शोक रखा गया।

 

शेख मोहम्मद बिन जायद ने जनवरी 2005 से यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर के रूप में भी काम किया है। उन्हें यूएई सशस्त्र बलों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। खासकर रणनीतिक योजना, प्रशिक्षण, संगठनात्मक संरचना और रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के मामले में काफी काम किया। उनके नेतृत्व में यूएई सशस्त्र बल एक अग्रणी संस्थान के रूप में उभरा। जिसकी अंतरराष्ट्रीय सैन्य संगठनों द्वारा व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है।

Related Posts