नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना शाम चार बजकर करीब 40 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग पर रात के करीब एक बजे काबू पाया गया. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आठ घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इससे पहले दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने रात के करीब साढ़े 10 बजे बताया कि आग तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी है. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. आग इतनी भीषण थी कि करीब आठ घंटे तक लपटें देखी गई. एनडीआरएफ की टीम को भी राहत-बचाव कार्य में लगाया गया।
Delhi | NDRF team reaches the spot near Mundka metro station where a massive fire broke out in a building, this evening.
"27 bodies have been recovered and 8 injured have been admitted to the hospital," said Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/XjQr1BZTjs
— ANI (@ANI) May 13, 2022
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इमारत से 60-70 लोगों को निकाला गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इमारत में फंसे लोगों को खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला गया और घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Delhi | The fire has been brought under control. No new body has been recovered (After 27 bodies): Satpal Bhardwaj, Divisional Officer, Fire Department pic.twitter.com/mxtFVx1cgH
— ANI (@ANI) May 13, 2022
आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ”दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Extremely saddened by the loss of lives due to a tragic fire in Delhi. My thoughts are with the bereaved families. I wish the injured a speedy recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है. मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. NDRF भी वहां शीघ्र पहुंच रही है. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।
दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है। लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 13, 2022
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करे.”
Shocked and pained to know abt this tragic incident. I am constantly in touch wid officers. Our brave firemen are trying their best to control the fire and save lives. God bless all. https://t.co/qmL43Qbd88
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग में लोगों की दर्दनाक मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Pained by the tragic loss of lives in the Delhi fire near Mundka Metro station. Heartfelt condolences to the bereaved families and wishing the injured a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2022
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीन मंजिला वाणिज्य इमारत में कंपनियों के दफ्तर हैं. डीसीपी के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय है. पुलिस ने कहा कि कंपनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।