नही हैं 950 स्कूल RTE के दायरे, 40 स्कूलों को नोटिस, BSA ने कही कार्यवाही की बात

लखनऊ, शिक्षा का अधिकार यानी  RTE के अंतर्गत राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड-4 गोमती नगर, द मिलेनियम पब्लिक स्कूल, जयपुरिया स्कूल, न्यू पब्लिक स्कूल समेत 40 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. इन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को 25% सीटों पर दाखिला न मिलने समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की गई. बीएसए ने बताया कि पहला नोटिस सिर्फ चेतावनी है. जल्द से जल्द कार्रवाई न होने की स्थिति में मान्यता समाप्त तक की जा सकती है।

 

गौरतलब है कि लखनऊ शहर में लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड 4 गोमती नगर सरीखे करीब 950 ऐसे स्कूल हैं. जिन्हें आज तक आरटीई के दायरे में ही नहीं लाया गया. वहीं, निजी स्कूलों की 25% फ्री सीट पर दाखिले के लिए पात्र घोषित होने के बावजूद भी कई बड़े स्कूल संचालक बच्चों को दाखिला देने के लिए तैयार नहीं है.

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया लखनऊ के 40 स्कूलों को नोटिस जारी की गई है. इनमें लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड-4 गोमती नगर, न्यू पब्लिक स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, जयपुरिया स्कूल जैसे कई बड़े नाम शामिल है.

उन्होंने बताया कि लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड 4 गोमती नगर जैसे स्कूलों को जल्द से जल्द आरटीई में दाखिले के लिए होने वाली आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा की स्थिति में स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी. वहीं अन्य स्कूलों को जल्द से जल्द आवंटित बच्चों के दाखिले लेने की हिदायत दी गई है. बीएसए ने बताया कि, इस नोटिस के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इन स्कूलों को एक और हिदायत दी जाएगी. तीसरे नोटिस में इनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

Related Posts