एलन मस्क के “अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो…” वाले ट्वीट से मचा तूफान, लोग लगा रहे हैं तरह तरह के क़यास

नई दिल्ली, टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एलन मस्क अक्सर अपने ट्वीट से तूफान मचाने के लिए जाने जाते हैं। अब उनका एक नया ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ है।

 

इस ट्वीट में उन्होंने अपनी मौत को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट से बवाल मचा हुआ है। मस्क के इस ट्वीट पर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर मजेदार कमेंट्स भी किए। दरअसल, इस ट्वीट में उन्होंने ‘संदिग्ध हालातों में मौत’ की बात की है।

एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा,’अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा।’ मस्क के इस ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin’ Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं। मस्क ने ट्वीट में जिस गाने का जिक्र किया है,वह TWENTY2 नाम के बैंड की है जो साल 2018 में आई थी।

एलन मस्क का यह ट्वीट टाइमलाइन पर आते ही वायरल हो गया। एक घंटे से भी कम में मस्क के इस ट्वीट को 33 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके थे। वहीं यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि दुनिया को अभी मस्क की बहुत जरूरत है, इसलिए वह इतनी जल्दी नहीं जा सकते। वहीं एक यूजर ने लिखा कि हमें मस्क को हर कीमत पर बचाना होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर मस्क को कुछ हुआ तो क्या वह ट्विटर को अपने पास रख सकते हैं?

 

44 अरब डॉलर में मस्क ने खरीदा है ट्विटर
बता दें कि पिछले महीने ही एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील की है। इसके बाद से वह ट्विटर में काफी बदलाव की बातें कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने एक ट्वीट में इशारा किया था कि आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा फ्री रहेगा।

Related Posts