अधर में फंसी राशन के साथ फ्री नामक, चना और तेल की योजना, नेफेड द्वारा डिमांड के अनुसार नही हो पा रही सप्लाई, बैरंग दुकानों से लौट रहे उपभोक्ता

लखनऊ, प्रदेश सरकार की राजधानी समेत प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को तेल, नमक और चना वितरण करने की हसरत औंधे मुंह गिर पड़ी है। कारण लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग कई जिलों में आवश्यकता के अनुसार कार्ड धारकों को दिए जाने वाले नमक, तेल और चना का वितरण भरपूर मात्रा में नहीं हो सका है। ऐसे में गरीब परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रदेश सरकार ने प्रत्येक माह राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के साथ तेल, चना व नमक देने की घोषणा की थी। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल और प्रत्येक राशन कार्ड पर एक लीटर तेल, एक किलो चना व एक किलो नमक फ्री में दिया जाने की घोषणा की थी ।

दिसंबर से शुरू हुई योजना मार्च तक चलनी थी। मगर सरकार बनने के बाद फिर इस योजना को आगे बढ़ा दिया गया। अप्रैल में जैसे-तैसे वितरण हुआ। मई में फिर से खाद्यान्न के साथ ही तेल, नमक और चना का वितरण राशन कार्ड धारकों को करने में परेशानी आने लगी।

 

कारण नेफेड द्वारा डिमांड के अनुसार सप्लाई ही नहीं पहुंच पा रही है। इस कारण सैकड़ों दुकानों पर राशन का सामान नहीं पहुंच पाया है। जिले में करीब सभी दुकानों पर वितरण की जाने वाली वस्तुएं नहीं पहुंच सकी है।

 

ऐसे में वितरण में परेशानी आ रहीं है। इसके लिए अपाूर्ति विभाग ने नेफेड के अधिकारियों के साथ ही शासन को भी पत्र लिखकर यथा स्थिति से अवगत करा दिया है। मगर इसका कोई सार्थक जवाब नहीं मिल रहा है। उपभोक्ता बैरंग दुकानों से लौट रहे हैं।

Related Posts