महंगाई की लगी ज़ोरदार चपत, LPG सिलेंडर पर हुआ 102 रुपये का इजाफा

लखनऊ, मार्च के बाद से बढ़ी महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। पूरे अप्रैल महीने में पेट्रोल डीजल के दाम में रोज 70 से 80 पैसे का इजाफा हुआ है।

अप्रैल में पेट्रोल डीजल पर 10-10 रुपये के आसपास की बढ़ोतरी हो चुकी है। अप्रैल खत्म होते ही मई के पहले दिन ही कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। पहली मई को मजदूर दिवस के दिन एलपीजी सिलेंडर पर हुई बढ़ोतरी ने लोगों की जेब पर डाका डाला है। हालांकि बढ़ोतरी सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है। घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर हैं। उसके रेट में कोई अंतर नहीं आया है।

रविवार को पहली मई मजदूर दिवस के दिन 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगभग 102 रुपये का इजाफा हुआ है। अलग-अलग शहरों में बढ़ोतरी का रेट भी अलग रहा है। बात मुरादाबाद की करें तो यहां पर 102.50 रुपये प्रति कॉमर्शियल सिलेंडर दाम बढ़े हैं। इस बढ़ोतरी के बाद मुरादाबाद में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2392.50 रुपये का हो गया है। पहले यह 2296 रुपये में मिल रहा था। इसी तरह अमरोहा में 102 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अमरोहा में 102 रुपये का इजाफा होने के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2414 रुपये का हो गया है, जो पहले 2312 रुपये में मिल रहा था।

सम्भल और रामपुर जिले में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये का इजाफा हुआ है। यहां 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2445.50 रुपये का हो गया है, जो पहले 2343 रुपये में आता था। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। रसोई गैस के दाम स्थिर हैं। मुरादाबद और आसपास के जनपदों अमरोहा, सम्भल और रामपुर में रसोई गैस के दाम 937 रुपये प्रति सिलेंडर ही हैं। इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद होटल, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड के दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Posts