लखनऊ, देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने दिल्ली-एनसीआर से जुड़े यूपी के सभी जिलों और लखनऊ में मास्क को अनिवार्य कर दिया है।
वहीं पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2183 नए मामले (Coronavirus cases in India) सामने आए और 214 मरीजों की मौत हुई है. शनिवार को 1150 मामले सामने आए थे और 4 मौतें हुई थीं. यहां सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि सबसे ज्यादा मामले दिल्ली-एनसीआर में ही निकलकर सामने आ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान में मिल रहा हर चौथा केस दिल्ली-एनसीआर से ही सामने आ रहा है।
सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया है.
नोएडा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में नोएडा में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 18 साल से कम उम्र के 19 स्टूडेंट्स शामिल हैं. सेक्टर 30 के DPS, सेक्टर 132 के DPS, कोठारी स्कूल, मयूर स्कूल और स्टेप बाय स्टेप स्कूल के बच्चे भी कोरोना संक्रामित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि खैतान पब्लिक स्कूल में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं. आंकड़ों की मानें तो बच्चों में ज्यादा कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
कुछ यही हाल गाजियाबाद का भी है, क्योंकि लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद में अब तक कोरोना से संक्रमित छात्र-छात्राएं की संख्या 26 पहुंच चुकी है, जिसमें 4 टीचर भी शामिल हैं.
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 517 नये मामले आए हैं और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. एक दिन में 500 से अधिक मामले सामने आने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में एक दिन में 517 नए केस मिलने से राजधानी में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 18,68,550 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 26,160 है. राहत की बात केवल इतनी है कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।