रूसी हमलों में यूक्रेन हुआ तहस नहस, मैरियूपोल पर रूस का पूरी तरह कब्ज़ा, जेलेंस्की ने की भावुक अपील

कीव, रूस पर यूक्रेन को हमला किए आज 53दिन हो गए हैं और इस बीच रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। कीव से सैनिकों को वापस लेने के बाद रूस अब ज्यादा आक्रामक नजर आ रहा है।

मैरियूपोल, दोनेत्स्क, लुहांस्क जैसे शहरों पर भारी बमबारी की जा रही है। मैरियूपोल का तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है। इस शहर पर कब्जा करने के लिए रूस ने यहां पर सारी ताकत झोंक दी है, वहीं इरपिन शहर में भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो युद्ध के बारे में बात करते हुए बीच में ही टूट पड़े और रोने लगे। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि, रूसी सेना ने यूक्रेन के मारियुपोल पर लगभग पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अब बाकी के शहरों पर भी हमले तेज कर दिया है।

रूसी सेना द्वारा किए गए लगातार तेज हमले में एक विशाल इस्पात संयंत्र को नष्ट कर दिया, जो दक्षिणी यूक्रेन के शहर मारियुपोल में प्रतिरोध का आखिरी स्थान था। रूसी सेना की छह सप्ताह से घेराबंदी का सामना कर रहे मारियुपोल पर कब्जे से रूस को यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में बड़े पैमाने पर आक्रमण करने की योजनाओं में मदद मिलेगी।

मारियुपोल में आखिरी यूक्रेनी लड़ाकों के आत्मसमर्पण करने से इनकार करने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, रूस जानबूझकर वहां मौजूद हर व्यक्ति को खत्म करने पर तुला है। उन्होंने कहा कि अजोव सागर के बंदरगाह शहर मारियुपोल को बचाने के लिए यूक्रेन को पश्चिमी देशों से और अधिक हथियारों की मदद की दरकार है।

इससे पूर्व जेलेंस्की ने यूक्रेन के पत्रकारों से कहा कि मारियुपोल में देश के सभी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे वार्ता की हर कोशिश बाधित हो सकती है। जेलेंस्की ने कहा, ‘या तो हमारे सहयोगी यूक्रेन को सभी आवश्यक भारी हथियार और विमान तत्काल मुहैया कराएं, ताकि हम मारियुपोल पर कब्जा करने वालों का सामना कर सकें और अवरोध दूर कर सकें या फिर हम वार्ता के जरिये ऐसा करें, जिसमें हमारे सहयोगियों की निर्णायक भूमिका होनी चाहिए।

गौरतलब हो कि, इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने यूक्रेनी भाषा में लिखा है, हम मजबूत हैं! हम काम कर रहे हैं, प्यार करते हैं, हम ही जीतेंगे! वीडियो में जेलेंस्की ये सब कहने के बाद अपने हाथ में पकड़े कुछ कागज दिखाते हैं। इसके बाद वो एक बार फिर कैमरा अपनी तरफ करते हैं। इसके बाद वह टेबल पर रखी अपने परिवार की तस्वीर की तरफ कैमरा करते हैं। आखिर में जेलेंस्की यूक्रेन का झंडा दिखाने के बाद मुट्ठी दिखाते हुए सबसे मजबूत बने रहने की अपील करते हैं और मुस्कुराते हुए वीडियो को बंद कर देते हैं।

Related Posts