उत्तर प्रदेश में बेख़ौफ़ अपराधी : प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ऐसी वारदात सामने आए है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाएंगे। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और डाग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल में पहुंची। इसके अलावा सभी उच्च अधिकरी भी इस वारदात की सूचना प्राप्त होने के बाद घटनास्थल पर पहुंच चुके है।

संगम नगरी में यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। जिन पांच लोगों की मौत हुई है वह सभी कौशांबी के रहने वाले थे। यहां नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहते थे। परिवार में पति-पत्नी समेत तीन बच्चे थे। 12, सात और पांच वर्षिय तीन बेटियां, पति-पत्नी समेत पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी। 42 वर्षीय राहुल तिवारी और उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति की तीन बेटियां थी। इस घटना में पांचों लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

नवाब थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पांच लोगों की हत्या से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों में पति-पत्नी राहुल तिवारी और प्रीती के अलावा तीन बेटियां माही, पीहू और पोहू शामिल हैं। मृतक परिवार कौशांबी का रहने वाला है। वह नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था। हत्या की सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड वारदात स्थल पर है।

Related Posts