नई दिल्ली, पिछले कुछ समय में इंटरनेट का उपभोग काफी बढ़ गया है। हालांकि इसके साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़ गए हैं। साइबर क्रीमिनल्स मैलवेयर के जरिए लोगों के स्मार्टफोन में सेंध लगाते हैं और उनकी निजी जानकारियां चुरा लेते हैं।
इन मैलवेयर के जरिए साइबर क्रीमिनल्स यूजर्स के डिवाइस को हैक कर लेते हैं। कई बार लोगों को पता भी नहीं होता कि उनके स्मार्टफोन में मैलवेयर आ गया है। हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में कोई स्पाईवेयर ऐप या मैलवेयर तो नहीं है, जो आपके डिवाइस को हैक कर सकता है। जानते हैं इन आसान तरीकों के बारे में।
अगर आपका फोन कोई स्पाईवेयर ऐप से इंफेक्ट हो चुका है, तो सबसे पहले अपने फोन की बैटरी पर ध्यान दीजिए। स्पाईवेयर ऐप से इंफेक्ट होने की स्थिति में आपके स्मार्टफोन की बैटरी काफी तेजी से ड्रेन होगी। अगर आपके फोन की बैटरी पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से खत्म हो रही है, तो इस बात की संभावना है कि आपका फोन किसी वायरस या स्पाईवेयर एप से संक्रमित हो चुका है।
इसके बाद दूसरा तरीका है आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन। अगर आपके मोबाइल की स्क्रीन अक्सर अपने आप ऑन या ऑफ हो जाती है, तो आपके फोन में कोई मैलवेयर या स्पाईवेयर ऐप हो सकता है। साथ ही यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चुका है और आपके फोन में मौजूद डाटा लीक हो रहा है।
अगर आपके मोबाइल में मौजूद सोशल मीडिया ऐप्स जैसे कि WhatsApp, या Instagram अचानक से हैंग या फ्रीज करना शुरू कर देतें है, या बिना Uninstall किए आपके फोन से गायब हो जाते हैं तो संभव है कि मैलवेयर सॉफ़्टवेयर की वजह से आपका डिवाइस की स्टोरेज खत्म हो रही है।